सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार संकल्पबद्ध : सैनिक कल्याण मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सरकार संकल्पबद्ध : सैनिक कल्याण मंत्री


देहरादून, 29 सितंबर (हि.स.)। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि धामी सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। राज्य में प्रत्येक शहीद के परिवार के व्यक्ति को उसकी योग्यतानुसार नौकरी दी जा रही है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी रविवार को विकासनगर स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन पछुवादून के तृतीय स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यह बातें कही। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों पूर्व सैनिकों को भी स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सैनिक मंत्री गणेश जोशी ने पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन के तृतीय स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सैनिक सम्मान की चिंता मोदी सरकार करती है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश का राज्यपाल एक पूर्व सैनिक हैं और सैनिक का बेटा आज प्रदेश का मुख्यमंत्री और सैन्य कल्याण मंत्री भी एक पूर्व सैनिक है।

उन्होंने कहा कि जब से देश की कमान प्रधानमंत्री मोदी ने संभाली है, देश का मान सम्मान बढ़ा है। सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। हमारी डबल इंजन सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन को लागू कर सेना के मनोबल को ऊंचा उठाने का काम किया है।

भाजपा नेता ने कहा कि धामी सरकार ने संकल्प लिया है, देश की सीमा पर रक्षा करते हुए कोई जवान शहीद होता है। धामी सरकार उसे सरकारी नोकरी देगी और अभी तक 27 शहीद परिवारों के आश्रितों को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सैनिकों को मिलने वाली पुरस्कार राशि में बढोतरी सहित प्रदेश में सैनिक विश्राम गृहों का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही एक सैनिक कार्यालय विकास नगर में खुलने जा रहा है।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैनिकों के सम्मान में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान सैनिक संगठन की ओर से सैनिकों की विभिन्न मांगो के संबंध में पांच सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसपर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मांगों को पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, केन्द्रीय अध्यक्ष शमशेर बिष्ट, महासचिव कैप्टन आर.डी शाही, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह डोगरा, सुरेश नौटियाल, महेंद्र सिंह नेगी, मेहर सिंह चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story