सहज योग के जरिए विद्यार्थियों को दिए संतुलित जीवन के टिप्स

WhatsApp Channel Join Now
सहज योग के जरिए विद्यार्थियों को दिए संतुलित जीवन के टिप्स


हल्द्वानी, 26 अगस्त (हि.स.)। पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिएशन के तत्वाधान में साेमवार काे दुर्गा पैरामेडिकल इंस्टीटयूट में सहज योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सहज योग के जरिए संतुलित जीवन के टिप्स दिए।

विशेषज्ञों ने कहा कि इस योग क्रिया को अपनाकर छात्र बड़ी से बड़ी परेशानी से पार पा सकते हैं। वहीं विषय विशेषज्ञों ने जीवन में अनुशासन के महत्व को विस्तार से समझाया। पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिविर में आए 120 विद्यार्थियों को सैन्य जीवन का महत्व एवं सैन्य सेवा के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने छात्रों को बताया कि यदि वे सेना को बतौर कैरियर चुनते हैं तो उन्हें देश सेवा का मौका तो मिलेगा ही, उन्हें नजदीक से सेना को जानने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा। इस दाैरान इंस्टीट्यूट के चेयरमैन बीएस देवप्पा, कैप्टन बीसी जोशी, केसी बसवाल, डीएस बिष्ट आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story