कैबिनेट मंत्री का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध, पानी को लेकर जमकर हुई बहस

कैबिनेट मंत्री का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध, पानी को लेकर जमकर हुई बहस
WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट मंत्री का पूर्व सैनिकों ने किया विरोध, पानी को लेकर जमकर हुई बहस


देहरादून, 29 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सैनिकों की नाराजगी झेलनी पड़ी। बिलासपुर कांडली में पूर्व सैनिकों ने स्थानीय मुद्दों को लेकर अपना विरोध प्रकट किया।

सैनिक कल्याण मंत्री टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह की सभा से निकले थे। इस दौरान पूर्व सैनिक और कुछ महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। कहा कि गांव में पेयजल की कोई योजना नहीं है। पूर्व सैनिकों का कहना था कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही हर घर जल योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। इस पर मौके पर बहस हो गई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पूर्व सैनिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से कहते दिख रहे हैं कि हम यदि वोट दें तो किसको दें? जिसके जवाब में गणेश जोशी का साफ कहना था कि जिसको आपका मन करता है, उसको वोट दें। इस दौरान पीछे से आवाज आती है कि वोट तो आपको भी दिया था और आप मंत्री हैं, लेकिन आज तक उनकी सुध तक नहीं ली। इतना ही नहीं, पूर्व सैनिकों का कहना था कि उन्होंने हमेशा भाजपा को वोट दिया है और पांच बार उन्हें वोट देकर जिताया, लेकिन उनके गांव में पीने की पानी की व्यवस्था तक नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story