राजनीतिक दलों की निगरानी में ईवीएम, 1688 मतदान कार्मिक ले रहे प्रशिक्षण

राजनीतिक दलों की निगरानी में ईवीएम, 1688 मतदान कार्मिक ले रहे प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
राजनीतिक दलों की निगरानी में ईवीएम, 1688 मतदान कार्मिक ले रहे प्रशिक्षण


राजनीतिक दलों की निगरानी में ईवीएम, 1688 मतदान कार्मिक ले रहे प्रशिक्षण


देहरादून, 8 अप्रैल (हि.स.)। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामी बंसल ने नींबूवाला मतदान प्रशिक्षण केंद्र में टिहरी लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम का प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों से वार्ता की। केंद्र में कुल 1688 मतदान कार्मिक प्रशिक्षण ले रहे हैं।

नमामि बंसल ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए जितनी भी ईवीएम हैं, वह सभी अलग हैं। इनका भंडारण से लेकर वर्गीकरण तक, सभी के लिए पृथक व्यवस्था है और मतदान के लिए जो ईवीएम हैं उनकी कमीशनिंग का कार्य स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story