कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा ईवीएम
- राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में खोला ईवीएम गोदाम का सील बंद ताला
देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और निर्विघ्न कराने के लिए प्रथम ईवीएम-वीवीपैट का रेंडमाइजेशन के उपरांत शनिवार को टिहरी गढ़वाल की रिटर्निंग अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम गोदाम का सील बंद ताला खोला और विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरी, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र नेगी आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।