उत्तराखंड : मोदी की सभा में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, पग-पग पर पुलिस की नजर

उत्तराखंड : मोदी की सभा में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, पग-पग पर पुलिस की नजर
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : मोदी की सभा में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, पग-पग पर पुलिस की नजर


उत्तराखंड : मोदी की सभा में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, पग-पग पर पुलिस की नजर


देहरादून, 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अप्रैल को दूसरी बार देवभूमि आएंगे। तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक बार फिर भाजपा सरकार, लक्ष्य ‘400 पार’ भेदेंगे। मोदी के आने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ सब कुछ ओके करने में पुलिस-प्रशासन जुटा है।

ऋषिकेश में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी की सभा में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। सभा स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। मुख्य मंच से लेकर आमजन के पंडाल तक, हेलीपैड से लेकर वीवीआईपी रूट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा होगी। असामाजिक व अराजक तत्वों पर भी नजर रखने के निर्देश हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था परखी। पं. ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय ऋषिकेश (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय) में ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी इंटेलीजेंस कृष्ण कुमार वीके, आईजी गढवाल रेंज करन सिंह नगन्याल, एसएसपी देहरादून अजय सिंह आदि थे।

चार घंटे पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुचेंगे पुलिसकर्मी, पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें साथ-

अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए बताया कि निर्धारित समय से चार घंटे पूर्व वे अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के संबंध में अपने प्रभारी अधिकारी से जानकारी ले लें। ड्यूटी स्थल व उसके आसपास भली-भांति चेक कर लिया जाए। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने साथ पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें।

केवल अधिकृत व्यक्ति को ही कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति-

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति व उनके वाहनों को चेकिंग के बाद ही जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा के पहलू से सतर्क दृष्टि रखी जाए। पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति दी जाए।

सभा स्थल पर चेकिंग के बाद ही मिलेगा प्रवेश, कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं-

कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक व्यक्ति को भली-भांति चेक करने के उपरांत ही निर्धारित स्थानों पर बैठने की अनुमति दी जाए। किसी भी व्यक्ति को कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति कदापि न दी जाए। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत भीड़ के एक साथ बाहर निकलने की स्थिति में पूर्व से ही सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाएं।

मोबाइल का उपयोग न करें, ड्यूटी प्वांइट न छोड़ें पुलिसकर्मी-

पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वांइट को छोड़ा जाए। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सादे वेश में भी निगरानी करेंगे पुलिसकर्मी -

सभी प्रभारी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सादे और वर्दी में लगने वाले समस्त पुलिस बल की पहचान कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ कर लें। ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हों।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं-

वीवीआईपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया कि वीवीआईपी कार्यक्रम से पूर्व ही संपूर्ण रूट का निरीक्षण कर लें और यह सुनिश्चित करें कि वीवीआईपी रुट पर किसी प्रकार की निर्माण सामग्री न पड़ी हो। सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी को भी उक्त क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।

मुख्य मार्ग पर अनावश्यक न खड़े रहे वाहन-

जनसभा स्थल पर आने वाले वाहनों को पूर्व में चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करवाया जाए। कोई भी वाहन अनावश्यक रूप से मुख्य मार्ग पर खड़ा न रहें। सुरक्षा की दृष्टि से जॉलीग्रांट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास क्षेत्रों में सदिंग्धों की तलाश के लिए चेकिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही वीवीआईपी रूट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास उंचे भवन, पानी की टंकी आदि स्थानों की बीडीएस तथा डॉग स्क्वायड टीम से सघन चेकिंग कराकर उक्त स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाए।

धर्मशाला, होटल, बस-रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग, संदिग्धों की तलाश-

सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धर्मशालाओं, होटलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्यवाही के निर्देश दिए।

पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल, कर्मियां दूर करने के निर्देश-

ब्रीफिंग के पश्चात समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उच्चाधिकारियों ने ड्यूटी प्वाइंट्स पर जाकर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात पुलिस बल की डी-ब्रीफिंग की गई और रिहर्सल के दौरान पाई गई कर्मियों को दूर करने के संबंध में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

एटीएस, पीएसी समेत 794 पुलिस कर्मी कवर करेंगे सुरक्षा व्यवस्था-

आठ पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 16 क्षेत्राधिकारी, 16 निरीक्षक व थानाध्यक्ष, 83 उप निरीक्षक व अपर उप निरीक्षक, 17 मुख्य उप निरीक्षक व अपर उप निरीक्षक, 348 मुख्य आरक्षी, 70 महिला मुख्य आरक्षी व महिला आरक्षी, 223 आरक्षी, दो, कपंनी, दो प्लाटून व एक सेक्शन पीएसी, एक एटीएस टीम की ड्यूटी लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story