राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता


गोपेश्वर, 07 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बुनकर विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी आरके पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर माई हैंडलूम माई प्राइड थीम पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय गोपेश्वर की पूनम फरस्वाण प्रथम रहीं।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हथकरघा उद्योग सभी के लिए अच्छा स्वरोजगार का माध्यम है। हथकरघा को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी बुनकरों को हथकरघा की स्कीमों को लाभ लेने को कहा।

तकनीकी अधीक्षक अक्षय पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें हथकरघा बुनकरों को लूम, ताना मशीन और अन्य उपकरणों पर 90 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है। बुनकरों को छह फीसदी की दर पर तीन साल के लोन दिया जा रहा है, वहीं हथकरघा बुनकर कल्याण योजना में बुनकर को पीएम जीवन ज्योति योजना, जीवन बीमा योजना के तहत जोड़ा जा रहा है। किसी कारणवश अगर मृत्यु हो जाती है ताे उन्हें दो लाख की राशि दी जाएगी। पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत अभ्यर्थी के दुर्घटना होने पर दो लाख की राशि दी जाती है। बीमा प्रीमियम की राशि केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से दी जाती है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के अवार्ड प्राप्त बुनकर को प्रति माह आठ हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। बुनकरों को देश के बडे़-बडे़ मेलों क्राफ्ट मेला, दिल्ली हॉट प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने के लिए ले जाया जाता है तथा पात्र हथकरघा बुनकरों को रियायती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण धागा उपलब्ध करवाया जाता है।

गोपेश्वर में बुनकर विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पीजी कालेज की पूनम फरस्वाण प्रथम, वैष्णवी रावत द्वितीय, मोनिका तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग में केवी के मानसी तोपाल प्रथम, आंचल राणा द्वितीय और अदिति पुरोहित तृतीय स्थान पर रहीं, जिन्हें विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story