‘कुमाउनी संस्कृति परिचय पर हुई निबंध प्रतियोगिता, 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया

WhatsApp Channel Join Now
‘कुमाउनी संस्कृति परिचय पर हुई निबंध प्रतियोगिता, 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया


नैनीताल, 6 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भाषा, संस्कृति एवं कला परिषद द्वारा शुक्रवार को डीएसबी परिसर में ‘कुमाउनी संस्कृति का परिचय एवं विविध पक्ष’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्नातक और स्नातकोत्तर के कुल 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

बताया गया है कि प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार 7 सितंबर को आयोजित होने वाली ‘स्वरचित कुमाउनी कविता पाठ प्रतियोगिता’ के बाद समापन सत्र में घोषित किया जाएगा। भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ की निदेशक प्रो. चंद्रकला रावत ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कुमाउनी संस्कृति की जानकारी देना और उनके लेखन कौशल को प्रोत्साहित करना था।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story