गिनाई उपलब्धियां, विकास को वोट करने की अपील की
देहरादून, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट पर कांग्रेस-भाजपा अपना-अपना दांव आजमा रही हैं। बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर के पदाधिकारी सार्वजनिक समर्थन मांग रहे हैं। साथ ही उपलब्धियां गिनाते हुए विकास को वोट करने की अपील कर रहे हैं।
टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों के आधार पर जनता से वोट की अपील की है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने जनहित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और इन्हीं विकास कार्यों के आधार पर भाजपा जनता से मतदान की अपील कर रही है। जनसमर्थन से ही विकास का पहिया और रफ्तार भरेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।