नगारीगांव-तिरछाखेत के लिये बना प्रवेश द्वार, ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण

नगारीगांव-तिरछाखेत के लिये बना प्रवेश द्वार, ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
नगारीगांव-तिरछाखेत के लिये बना प्रवेश द्वार, ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण


-गांव में बन रहे ओपन एयर थियेटर, शौचालय और मार्ग आदि अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया

नैनीताल, 10 मार्च (हि.स.)। नैनीताल जनपद के भीमताल विकास खंड के नगारी गांव तिरछाखेत के लिये गेट यानी प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है।

ग्रामीण लंबे समय से इसकी माग कर रहे थे। रविवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने प्रवेश द्वार का औपचारिक लोकार्पण किया और कहा कि लंबे समय से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्रामीण इस गेट की मांग कर रहे थे। उनकी यह मांग पूरी की गयी है। इसके बनने से ग्राम पंचायत नगारीगाव तिरछाखेत को अपनी पहचान मिली है। गेट न होने से अनेकों लोग यहां आने-जानें में भटकते थे। अब यह समस्या नहीं आयेगी।

इस दौरान डॉ. बिष्ट ने गांव की आम खुली बैठक में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और मौके से ही विभागीय अधिकारियों को फोन कर प्राथमिकता से निराकारण करने के निर्देश दिए। खासकर जल जीवन मिशन के कार्य में गांव की सड़क खोदी गई। इसका मलबा हटाकर मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में कई पैंशन, मनरेगा, वित्त, आदि के प्रस्ताव पारित हुए। प्रमुख ने नगारीगाव में चल रहे ओपन एयर थियेटर, शौचालय व मार्ग आदि अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद कुमार, क्षेत्र पंचायत कमल गोस्वामी, प्रधान हेमा आर्य, लक्ष्मण गंगोला, अनीता आर्य, पूर्व प्रधान संजीव भगत, धीरेंद्र रावत, नीरज रावत, हेमंत रावत, जीवन उप्रेती, नैना रावत, लता देवी, नीमा बिष्ट, चंद्रा देवी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मंदिरा बुदियाल व एल डी आर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story