मसूरी में अतिक्रमण हटाया, प्रशासन की टीम व दुकानदारों में नोंक-झोंक

WhatsApp Channel Join Now
मसूरी में अतिक्रमण हटाया, प्रशासन की टीम व दुकानदारों में नोंक-झोंक


देहरादून, 18 अप्रैल (हि.स.)। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने मसूरी में अतिक्रमण हटाया। कई जगहों पर टीम को दुकानदारों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा, लेकिन अभियान जारी रहा था। देर सायं तक कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया और तोड़ा गया।

मंगलवार को यहां जिलाधिकारी सोनिका के आदेश पर नगर पालिका प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए मसूरी में मॉल रोड से अतिक्रमण अभियान शुरू किया। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन व सीओ मसूरी अनिल जोशी को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। नगर पालिका व पुलिस की टीम ने जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाना शुरू किया। कई जगहों पर तो व्यापारियों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा दिया, लेकिन अधिकांश जगहों पर पुलिस ने पालिका की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन ने अपना अभियान बीच में नहीं रोका और जिन जगहों पर पक्का अतिक्रमण किया गया था, वहां पर जेसीबी को चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Share this story