अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, एनजीटी के आदेश पर चला बुलडोजर
देहरादून, 27 मई (हि.स.)। देहरादून स्थित रिस्पना नदी किनारे चिन्हित अवैध मकानों को ध्वस्त करने के लिए सोमवार से अभियान शुरू हो गया है। एनजीटी के आदेशों के अनुसार 2016 के बाद जितने भी अतिक्रमण हुए हैं, उनको चिन्हित कर ध्वस्त कराए जाएंगे। ऐसे में अब अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं है। नगर निगम ने अतिक्रमण ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।
अवैध मलिन बस्तियों पर सोमवार को बुलडोजर चला। ध्वस्तीकरण के दौरान नगर निगम के तमाम अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि ध्वस्तीकरण के दौरान किसी भी प्रकार का कोई विरोध देखने को नहीं मिला। वहीं मौके पर मौजूद उप नगर आयुक्त गोपाल राम ने बताया कि यह कार्रवाई एनजीटी के आदेशों पर की जा रही है। उप नगर आयुक्त ने कहा कि 2016 के बाद जितने भी अतिक्रमण हुए हैं, उनको चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।