धामी सरकार की नीतियों से रोजगार सृजन में मिली सफलता: महेन्द्र भटृ
देहरादून, 26 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने कहा कि रोजगार सृजन और नियुक्ति के मामले में उत्तराखंड का राष्ट्रीय औसत से आगे निकलना प्रदेश हित में सुखद है। उन्हाेंने इसके लिए धामी सरकार का आभार जताया है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को इस प्रगति के लिए मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की नीतियों की सफलता को बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के बाद कुल सृजित नौकरियों से भी अधिक सरकारी नौकरियों देने की उपलब्धि पर यह मुहर है। उन्होंने पीएलएफएस की रिपोर्ट में युवाओं को रोजगार देने में राज्य के अव्वल आने को धामी सरकार की नीतियों का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व और संतोष की बात है कि श्रम बल में युवाओं की भागेदारी बढ़ाने के साथ सभी आयु वर्ग में रोजगार देने के मामले में भी हम देश के औसत से आगे निकले हैं। आज प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ने से बेरोजगारी दर में कमी आई है और सभी आयु वर्गों में श्रमिक जनसंख्या अनुपात में वृद्धि हुई है,युवाओं को रोजगार के रिकॉर्ड अवसर मिल रहे हैं।
भट्ट ने कहा कि ये सब आंकड़े बयां करते हैं कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार शानदार कार्य कर रही है। उनकी नीतियों और बेजोड़ प्रयासों से ही हम राज्य निर्माण के बाद सभी सरकारों के कुल सरकारी नौकरियों से भी अधिक नौकरियां देने में सफल हुए हैं। वहीं प्रदेश सरकार की नीतियों से आज निजी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में रोजगार सृजन हो रहे हैं जो कि धामी सरकार की दूरदर्शिता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि तीन साल में धामी सरकार 17 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा में नियुक्ति दे चुकी है। वहीं प्राइवेट सेक्टर और स्वरोजगार से यह संख्या लाखों में है। स्वरोजगार के जरिए महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।