कुलसचिव से मिले कर्मचारी, की कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग
नैनीताल, 29 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कुलसचिव दिनेश चंद्रा से भेंट कर संघ के 16 सूत्रीय मांग पत्र के अधिकांश बिंदुओं पर विवि प्रशासन की ओर से सहमति बनने पर कुलसचिव का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का अतिरिक्त अनुदान मिलने पर कुलपति के कुशल नेतृत्त्व पर आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के गत 22 फरवरी 2024 के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ संविदा कार्मिकों को नियमित करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डॉ. मोहित सनवाल, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर पंत, उपाध्यक्ष आशा आर्या, सचिव जगदीश चंद्र, उपसचिव संजीत राम, कोषाध्यक्ष तारा रैखोला व यशवंत सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।