उत्तराखंड में छोटी दीपावली पर शत-प्रतिशत विद्युत आपूर्ति, विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर  

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में छोटी दीपावली पर शत-प्रतिशत विद्युत आपूर्ति, विद्युत विभाग अलर्ट मोड पर  


देहरादून, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रकाश पर्व दीपावली उल्लास के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए यूपीसीएल द्वारा विभिन्न स्तरों से प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में यूपीसीएल प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार मुख्यालय स्तर पर स्पेशल कंट्रोल रूम व सभी क्षेत्रीय अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। इसमें पल-पल की विद्युत आपूर्ति की स्थिति का विवरण सम्बन्धित अधिकारी को देना आवश्यक है।

छोटी दीपावली पर बुधवार को प्रदेशभर में शत-प्रतिशत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई। प्रबंध निदेशक ने दीपावली पर्व के दौरान सभी अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है ताकि किसी भी अपरिहार्य स्थिति में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने पर न्यूनतम समय में विद्युत आपूर्ति की बहाली सुनिश्चित की जा सके।

दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्तागण 1912 पर कॉल करके विद्युत आपूर्ति से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वह नियमित रूप से अनुरक्षण का कार्य करने वाली कार्यदायी एजेन्सी को हाई अलर्ट मोड में तैयार रखें ताकि ब्रेकडाउन की स्थिति में त्वरित कार्यवाही कर विद्युत आपूर्ति को बहाल की जा सके।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story