उर्जा निगम के संविदा कार्मिक नियमितीकरण की मांग को लेकर बांधा काला फीता
हल्द्वानी, 25 सितंबर (हि.स.)। उर्जा निगम के संविदा कार्मिक नियमितीकरण की मांग के लेकर बांह में काला फीता बांध कर काम कर रहे हैं।
उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री मनोज पंत ने कहा कि शासन दस से काम कर रहे संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की कार्रवाई कर रही है। लेकिन निगम के कार्मिकों को इससे बाहर रखा गया है। इसके विरोध में उर्जा से जुडे तीनों निगमों के कार्मिक एकता मंच के तहत पूरे प्रदेश मे काला फीता बांध कर काम कर रहे हैं। बताया कि 30 सितंबर और 81 अक्टूबर को ऊर्जा भवन और जल विद्युत निगम के देहरादून में मौजूद मुख्यालय में सामूहिक धरना प्रर्दशन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।