केदारनाथ धाम पहुंची दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट, बीमार और घायल श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
-पर्यावरण को भी नहीं पहुंचेगा नुकसान
केदारनाथ, 17 अगस्त (हि.स.)। थार वाहन के बाद केदारनाथ धाम में अब दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट पहुंचाई गई है। इन कारों को धाम पहुंचाने का मकसद बीमार और घायल मरीजों को राहत पहुंचाना है। शनिवार सुबह गौचर हवाई पट्टी से वायु सेना के चिनूक वाहन की मदद से गोल्फ कार्ट केदारनाथ धाम पहुंचाई गई है। गोल्फ कार्ट के केदारनाथ धाम में पहुंचने पर स्वागत किया गया।
केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में स्वास्थ्य एवं अन्य आपातकाल स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट केदारनाथ धाम में पहुंचाई गई हैं।
सहायक अभियंता सिविल वृत्त डीडीएमए मनीष डोगरा ने जिला प्रशासन की इस मुहिम की जानकारी बताते हुए कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा पर देश- दुनिया से पहुंच रहे श्रद्धालुओं का यात्रा अनुभव सुखद एवं सुगम हो, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में केदारनाथ पहुंचने पर किसी श्रद्धालुओं के साथ कोई आपातकाल दुर्घटना, बीमार होने, महानुभावों की विजिट या अन्य किसी आपातकाल स्थिति होने पर त्वरित कार्रवाई के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो गोल्फ कार्ट की स्वीकृति जिला प्रशासन को मिली थी। दोनों गाड़ियां शनिवार को चिनूक से केदारनाथ धाम में पहुंच गई हैं। गोल्फ कार्ट इलेक्ट्रिक होने से पर्यावरण को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।