जिला बार संघ चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र

WhatsApp Channel Join Now
जिला बार संघ चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र


नैनीताल, 06 जून (हि.स.)। जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदे गए। इनमें से अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष, सचिव व उपसचिव पद पर दो-दो तथा कार्यकारणी सदस्य के पदों के लिये सात नामांकन पत्र खरीदे गये। जबकि कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भर भी दिये हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह व उप-चुनाव अधिकारी दीपक रुवाली ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद पर ओंकार गोस्वामी ने, उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल तथा सचिव पद पर पंकज कुमार व संजय सुयाल एवं वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य पद पर प्रीति साह व महिला कार्यकारणी सदस्य के पद पर स्वाति परिहार ने नामांकन पत्र भरकर जमा भी कर दिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नामांकन व नाम वापसी तथा नामांकन पत्रों की जांच होगी।

उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष पद के लिये पूर्व में बार के अध्यक्ष रहे हरिशंकर कंसल व निवर्तमान अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने भी नामांकन पत्र खरीदा है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जिला बार चुनाव में नई कार्यकारणी के लिए कुल 275 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की प्रक्रिया में राजेंद्र बोरा, अनिल कुमार व गौरव भट्ट भी योगदान दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story