पतलोट महाविद्यालय के चुनाव परिणाम घोषित, 7 में से 5 पदों पर छात्राएं निर्वाचित
नैनीताल, 07 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध नैनीताल जनपद स्थित राजकीय महाविद्यालय पतलोट में छात्र संघ चुनाव के नतीजे सुबह आ गये हैं। कारण,यहां सभी पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। खास बात यह भी है कि 7 पदों में से 5 पदों पर छात्राएं निर्वाचित हुई हैं।
अध्यक्ष के पद पर ललित सिंह व संयुक्त सचिव के पद पर महिपाल सिंह के अलावा अन्य सभी पदों पर छात्रायें निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। उपाध्यक्ष के पद पर हिमांशी पनेरु, सचिव के पद पर पूजा पनेरु, कोषाध्यक्ष के पद पर प्रेमा बिष्ट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर इंदु मटियाली व सांस्कृतिक सचिव के पद पर उमा भट्ट को विजयी घोषित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. देवेन्द्र लाल ने छात्र संघ चुनाव का परिणाम घोषित किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जीएस यादव ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर शपथ दिलाई और निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।