चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने वाले ग्रामीण करेंगे मतदान
चंपावत, 03अप्रैल (हि.स.)। जनपद के चम्पावत विकासखंड के दूरस्थ ग्राम तलियाबांज और नौलापानी क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चुनाव के बाद किया जाएगा। प्रशासन के इस आश्वासन के बाद चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने वाले ग्रामीण मतदान करने के लिए सहमत हो गए हैं।
बैठक में सभी ग्रामीणों ने लोकतंत्र में आस्था दिखाते हुए लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए आश्वासन दिया। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन सिंह पलडिया, परियोजना अधिकारी उरेडा चांदनी बंसल, समेत ग्राम नौलापानी क्षेत्र से ब्रजेश जोशी, ध्यान सिंह, सुंदर सिंह, गणेश, दीपक कुमार, शंकर दत्त जोशी समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।