पंतनगर एयरपोर्ट में कार्मिकों और आगन्तुकों के लिए चलाया मतदान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
रुद्रपुर/ उधम सिंह नगर, 27 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह और नोडल अधिकारी स्वीप मनीष कुमार के निर्देशन में पंतनगर एयरपोर्ट में कार्मिकों और आगन्तुकों के लिए मतदान जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करते हुए जनपद के समस्त मतदाताओं से आगामी 19 अप्रैल को मतदान करने को प्रेरित किया।
इस दौरान सहायक नोडल स्वीप व्योमा जैन, अमन अनिरूद्ध, पारस, पिंकेश, विश्वनाथ वर्मा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरदीप शर्मा/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।