बुजुर्ग महिलाओं में मतदान को लिए दिखा खासा उत्साह
रुद्रप्रयाग, 08 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव पोलिंग पार्टियों की ओर से घर-घर जाकर दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का मतदान कराया गया। इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने और शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता जो निर्वाचन के दिन अपने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच सकते, ऐसे मतदाताओं को जनपद की दोनों विधानसभाओं में घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान कराया जा रहा है। दोनों विधान सभाओं में 67 दिव्यांग मतदाता तथा 335 मतदाता 85 आयु वर्ग से अधिक के हैं, जिन्होंने फार्म-12डी में आवेदन कर घर पर ही अपने मतदान कराए जाने की मांग की थी। ऐसे मतदाताओं के लिए सोमवार से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जो 12 अप्रैल तक रहेगी।
ग्राम रामपुर छिड़ी की छोटी देवी पत्नी स्वर्गीय पृथ्वी सिंह उम्र 92, भौपाली देवी पत्नी नरोत्तम पुरी उम्र 87 साल, जनदेई देवी पत्नी स्वर्गीय अवतार सिंह उम्र 90 वर्ष, ग्राम मठियाणा, छतोली ने घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर बहुत उत्साहित दिखे तथा उन्हाेंने कहा कि हम सभी निर्वाचनों में निरंतर अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं और इस बार घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही दिव्यांग मतदाता सुंदरी उम्र 46 वर्ष ग्राम मठियाणा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर उत्साहित दिखी। इन सभी मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग सहित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सभी पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों का आभार व्यक्त किया तथा जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की कि सभी 19 अप्रैल को अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।