अंतरराष्ट्रीय वृद्ध नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान


चम्पावत, 01 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध नागरिक दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई और कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। जो भी बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार करता है हमें उनके खिलाफ लड़ना होगा।

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध नागरिक दिवस पर जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों में उनके कार्यालाध्यक्षों ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। साथ ही इस अवसर पर 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का स्वीप अभियान के तहत घर घर जाकर सम्मान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story