अरुणाचल उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए चंपावत का सांस्कृतिक दल रवाना

अरुणाचल उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए चंपावत का सांस्कृतिक दल रवाना
WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचल उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए चंपावत का सांस्कृतिक दल रवाना


चंपावत, 27 फरवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के नामसल शहर में होने जा रहे भारत लोक संगीत अरुणाचल उत्सव- 2024 में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में जनपद चंपावत से सांस्कृतिक दल कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट की टीम भैरव दत्त राय के नेतृत्व में 16 कलाकार सहित उत्तराखंड की ओर से अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने हेतु रवाना हुआ।

विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी द्वारा सांस्कृतिक दल को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट द्वारा जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। इस दल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमेशा की तरह ही आप सभी के द्वारा अरुणाचल प्रदेश में उत्तराखंड प्रदेश की पारंपरिक संस्कृति की छटा बिखेरी जायेगी, जिससे उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से दल को पारंपरिक वेशभूषा, वाद यंत्र के साथ ही हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story