कैबिनेट मंत्री बोले- मसूरी से आठ हजार लोग ऋषिकेश जाएंगे मोदी को सुनने
देहरादून, 10 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून के सालावाला स्थित टिहरी लोकसभा के मसूरी विधानसभा चुनाव कार्यालय में बुधवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
11 अप्रैल को ऋषिकेश में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाने की दृष्टि से कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं से सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने और अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश से गढ़वाल मंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्र टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार को एक साथ साधेंगे। मसूरी विधानसभा से आठ हजार से अधिक लोग रैली में जाएंगे।
इस दौरान कमली भट्ट, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, पूनम नौटियाल, आरएस परिहार, अंकित जोशी आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।