बेरोजगार संघ ने मनाया काला दिवस, प्रदेश सरकार का पूतला फूंका
प्रदेश सरकार पर निर्दोष बेरोजगारों पर कार्यवाही से खफा युवाओं ने की नारेबाजी
नई टिहरी, 9 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने 9 फरवरी को काला दिवस मनाया और हनुमान चौक पर प्रद्रर्शन कर प्रदेश सरकार का पूतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन पर छलावा करने का भी आरोप लगाया।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछली 9 फरवरी, 2023 को धामी सरकार ने पेपरलीक मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं के सत्याग्रह आंदोलन को कुचलने का काम किया। प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने निर्दोष प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के साथ अन्य अत्याचार किया था। गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबी पंवार को सलाखों के पीछे डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में युवा बेरोजगार इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी सरकार का पुतला फूंका। उन्हाेंने कहा कि बेरोजगारों को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनहीन है। इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, संजय नेगी, दीपेंद्र, सूरज सिंह, विनीत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।