शिक्षाविद् स्व. वीरेंद्र की स्मृति में स्वरांजलि, न्यूज लेटर के नवीन संस्करण का अनावरण
देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। सांस्कृतिक समिति की ओर से डीएपी पीजी कालेज में सोमवार को शिक्षाविद् स्व. वीरेंद्र स्वरूप की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संगीत विभाग की छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। साथ ही वीरेंद्र स्वरूप के प्रति अपनी भावांजलि समर्पित की। वहीं कॉलेज के न्यूज लेटर के नवीनतम संस्करण का अनावरण भी किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. आईपी सक्सेना, प्रोफेसर केआर जैन, प्रोफेसर डीके त्यागी, डॉ. एमएमएस जस्सल, कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अनुपमा सक्सैना, डॉ. हरि ओम, सुमन त्रिपाठी, एचबीएस रंधावा, वीबी चौरसिया, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. रवि शरण दीक्षित आदि ने स्व. वीरेंद्र स्वरूप के योगदान को याद किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राम विनय सिंह ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।