भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे उत्तराखंड के 240 छात्र-छात्राएं

WhatsApp Channel Join Now
भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे उत्तराखंड के 240 छात्र-छात्राएं


-मुख्यमंत्री सोमवार को शिक्षा निदेशालय से छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

देहरादून, 07 दिसंबर (हि.स.)। भारत दर्शन शैक्षणिक भ्रमण 2025 कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के 240 टॉपर छात्र-छात्राएं केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात एवं मध्य प्रदेश राज्यों के वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को शिक्षा निदेशालय से छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के लिये प्रत्येक विकासखंड से दो-दो प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 50 लाख की धनराशि अवमुक्त करने की मंजूरी दी है। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राएं देशभर के वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण करेंगे।

मंत्री ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिये राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं। इसमें भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम भी शामिल है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का मकसद छात्र-छात्राओं को देश की विविधता, इतिहास, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, व्यावहारिक शिक्षण का अनुभव और शिक्षा के प्रति समग्र दृष्टिकोण विकसित करना है।

उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को देशभर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इससे वह वहां के लोक जीवन, संस्कृति, भाषा, रहन-सहन इत्यादि से परिचित होंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम से जहां छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, वहीं प्रदेश की शिक्षा और योग्यता के स्तर में भी सुधार होगा।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story