शिक्षा मंत्री ने खंड शिक्षाधिकारी एवं उप शिक्षाधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
देहरादून, 18 जुलाई (हि.स.)। सूबे के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को डोईवाला ब्लाक अंतर्गत अठूरवाला में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत खंड शिक्षाधिकारी एवं उप शिक्षाधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस नवनिर्मित भवन से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे और शिक्षकों को बेहतर संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि यह नया भवन क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। इससे शिक्षा का स्तर बढ़ने के साथ छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी और शिक्षकों को भी बेहतर संसाधन मिलेंगे। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए विधायक ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नवनिर्मित भवन को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा देने वाला कदम बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।