टनकपुर में ई-पेंशन व स्वास्थ्य शिविर, 106 वर्षीय चीमा देवी बनीं आकर्षण का केंद्र
चंपावत, 4 नवंबर (हि.स.)। जनपद के टनकपुर में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के सभागार में ई-पेंशन एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल के निर्देशन और कोषाधिकारी मयंक सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान कोषागार के कर्मचारियों ने पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की एसजीएचएस योजना और साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक विशेष शिविर भी लगाया गया।
इस शिविर में लगभग 60 पेंशनर अपने परिजनों के साथ शामिल हुए। इनमें 106 वर्षीय वरिष्ठतम पेंशनर श्रीमती चीमा देवी की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शिविर में 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपकोषाधिकारी मनोज सिंह कुंवर, सहायक कोषाधिकारी अनिल कुमार, लेखाकार विक्रम सिंह राणा, नितिन जोशी, अमन जोशी, मजहर हुसैन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य के विकास में पेंशनरों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

