नंदा देवी महोत्सव के दौरान जरूरतमंदों को मिलेंगे लाठी व ह्वील चेयर

WhatsApp Channel Join Now
नंदा देवी महोत्सव के दौरान जरूरतमंदों को मिलेंगे लाठी व ह्वील चेयर


नैनीताल, 30 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल में आयोजित होने वाले मां नंदा सुनंदा महोत्सव के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता स्टॉल लगाया जाएगा। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को आवश्यक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।

प्राधिकरण की सचिव सिविल न्यायाधीश बीनू गुलयानी ने बताया कि इस दौरान फ्लैट्स मैदान में 10 से 15 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक प्राधिकरण के स्टॉल में कानूनी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही हंस कल्चरल सेंटर द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद लोगों को लाठी व व्हील चेयर आदि सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने यह उपकरण प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से 9412923833 या 9411102137 पर संपर्क करने को कहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story