धूमधाम के साथ दुर्गा देवी पूजा हुई संपन्न,सरयू नदी में विसर्जित की गई मूर्तियां
बागेश्वर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के नुमाईश खेत मैदान में चल रही दुर्गा पूजा और देवी पूजा आज संपन्न हो गई है। भक्तों ने माता की मूर्तियों के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर मूर्तियों को सरयू नदी में विसर्जित किया।
दुर्गा पूजा और देवी का शुभारंभ तीन अक्टूबर को पारंपरिक विधि विधान के साथ हुआ था। दस दिनों तक भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना की बीते दिवस देर शायं हवन यज्ञ और कन्या पूजन किया गया। भक्तों ने माता की मूर्तियों को ढोल नगाड़ों के साथ नगर में भ्रमण कराया। इस दौरान लोगों का हूजूम उमड़ा।
नगर भ्रमण के पश्चात मूर्तियों को ब्रह्मकपालि पत्थर के समीप सरयू नदी में विसर्जित किया।
इस मौके पर देवी पूजा कमेटी के प्रशांत मलड़ा, गोपाल बोरा, प्रशांत नगरकोटी, राजू उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय,मनोज बचखेती,मयंक खेतवाल, राहुल साह, गोविंद साह जगाती आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमल किशोर कांडपाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।