डमी राइस मिलों के इम्पैनलमेंट हुए निलंबित

डमी राइस मिलों के इम्पैनलमेंट हुए निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
डमी राइस मिलों के इम्पैनलमेंट हुए निलंबित










-आम व्यक्ति के साथ खड़ी है सरकार, लापरवाही नही की जाएगी बर्दाश्त : रेखा आर्या

देहरादून, 26 नवम्बर (हि.स.)। खाद्य विभाग ने नियमों का पालन नहीं करने पर 04 डमी राइस मिलों को सस्पेन्ड किया है। डमी फर्जी राइस मीलों के इम्पैनलमेंट निलंबित किए गए और टारगेट, कच्चा आढ़ती कोड नंबर भी रद्द हुआ है। इनमें धनलक्ष्मी सीड्स बाजपुर , महाबीर राइस मिल बाजपुर ,एसएम इंडस्ट्रीज्ज बाजपुर और पंजाब राइस मिल जसपुर शामिल हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर और जसपुर में राइस मिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। यहां कई सारी खामियां देखने को मिलीं। इसी परिप्रेक्ष्य में खाद्य विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

खाद्य मंत्री ने बताया कि एसएम इंडस्ट्रीज बाजपुर के अपने निरीक्षण में उन्हें यह प्लांट बंद खंडहर अवस्था में मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि यह प्लांट संचालन की अवस्था में नही है। क्योंकि जहां यहां धूल फैली हुई है तो वहीं यहां पर कर्मचारियों का ना होना भी इस बात की पुष्टि करता है कि यह प्लांट भी बंद है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सारे प्लांट सिर्फ एक डमी के रूप में लगाए गए हैं, जिसका उद्देश्य सिर्फ धान का क्रय करना है। जिन भी मिलों में कमियां पाई गई हैं, उनमें सोर टैक्स मशीन, ड्रायर प्लांट, ब्लेन्डिंग मशीन का ना होना पाया गया। इसके अलावा भी कई अन्य खामियां इन मिलों में देखने में आईं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story