संवरेगा चंपावत, बढ़ेंगी पर्यटन गतिविधियां

WhatsApp Channel Join Now
संवरेगा चंपावत, बढ़ेंगी पर्यटन गतिविधियां


हल्द्वानी, 06 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं के चंपावत जनपद को आदर्श जनपद बनाने के साथ पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। मंडलायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को कोलीढेक झील और टी गार्डन के पास पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने को लेकर संबंधित कार्यों का अधिकारियों से प्रेजेंटेशन लिया है। डीपीआर बनाने वाली कंपनी ने कोलीढेक झील और टी गार्डन के आसपास जो भी काम होने हैं, उसके बारे में गहनता से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि चंपावत में चाय बागान काफी नाम कमा चुका है। यहां पर्यटकों को एक दिन और रोका जा सके, उस पर काम किया जा रहा है। चाय बागान के पास हर्ट्स बनाए जा रहे हैं। नेचर ट्रेल्स के साथ टी म्यूजियम का भी डीपीआर बन चुका है। वहीं देवदार के जंगलों के बीच लोहाघाट के पास सिंचाई विभाग की कोलीढेक झील पर बेहतर बुनियादी सुविधाओं को लेकर काम किया जा रहा है। मुख्य रूप से पार्किंग, झील का इंट्रेस, टिकट काउंटर, वोटिंग के लिए सही जगह रुकने के लिए कॉटेज, पर्यटकों के लिए सुलभ शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर कंसलटेंसी एजेंसी के साथ प्रेजेंटेशन देखा गया। उत्तराखंड की औषधि पौधे भी आसपास लगाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story