स्ट्रीट लाइटिंग की खराब व्यवस्था के संबंध में व्यापार मंडल ने सौंपा पत्र

स्ट्रीट लाइटिंग की खराब व्यवस्था के संबंध में व्यापार मंडल ने सौंपा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
स्ट्रीट लाइटिंग की खराब व्यवस्था के संबंध में व्यापार मंडल ने सौंपा पत्र


नैनीताल, 31 जनवरी (हि.स.)। नगर के मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने नगर के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से गोलघर चौराहे तक स्ट्रीट लाइटिंग की खराब व्यवस्था के संबंध में नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद से मुलाकात की और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था में सुधार करवाने के संबंध में लिखित पत्र सौंपा।

व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने बताया कि इस राह में उचित रोशनी की व्यवस्था न होने के कारण आम जन और पर्यटक को शाम के समय मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से आगे जाने में बेहद असुविधा के साथ पर्यटकों, बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को मल्लीताल मुख्य बाजार आने में डर सा महसूस होता है। इस कारण मल्लीताल मुख्य बाजार में ऐतिहासिक बड़ा बाजार जैसे हेरिटेज मार्केट एवं हाल ही में कुमाऊं शैली में सौंदर्यकरण के बाद निखरी खड़ी बाजार का आनंद लेने से भी पर्यटक वंचित रह रहे हैं। इस संबंध में बिजली के खम्बों पर स्वचालित सोलर लाइटिंग पैनल लगवाने का सुझाव भी दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story