16 से 26 अगस्त तक होने वाले बग्वाल मेला में भीड़ प्रबंधन को लेकर आयोजक चितिंत
चंपावत, 05 जुलाई (हि.स.)। 16 से 26 अगस्त तक होने वाले बग्वाल मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि हाथरस की घटना ने मंदिर कमेटी के अलावा चार खाम सात थोकों के लोगों की जिम्मेवारियां भी काफी बढ़ा दी है।
उन्होंने कहा कि पाषाण युद्ध के लिए प्रसिद्ध देवीधुरा के बग्वाल मेले के आयोजकों की हाथरस की घटना ने उनके आंख कान खोल दिए हैं । इस घटना को लेकर चार खाम सात थोकों के लोगों के माथे में चिंता की लकीर खींच दी है। वैसे चारों खामों के लोग ऐतिहासिक बग्वाल में बगवाली वीरों के बीच अनुशासन बनाए रखने एवं प्रत्येक खाम के बग्वाल खेलने वालों को शत प्रतिशत ड्रेस कोड का पालन करने के अलावा उन्हें मंदिर कमेटी की ओर से परिचय पत्र भी खामों के मुखिया की ओर से जारी किए जाएंगे।
आयोजकों का मानना है कि सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के माध्यम से यहां परमाणु युग में खेली जाने वाली पाषाण युद्ध (बग्वाल) को देखने की उत्सुकता सात समुंदर पार के भी लोगों को काफी होने लगी है। बग्वाल के दिन यहां होने वाली भीड़ इस बात की गवाह बनती जा रही है कि अब देश-विदेश से लोगों की इस ओर आने के लिए कितनी रुचि बढ़ती जा रही है।
ज्ञातव्य है कि मेले की व्यवस्थाओं को जिलाधिकारी नवनीत पांडे आठ जुलाई को जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।