पुलिस के डर से वाहन समेत शराब की पेटी छोड़ भागा तस्कर
गोपेश्वर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। बीती देर रात्रि पुलिस को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन और शराब की दस पेटियों को छोड़ भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान चोपता से मंडल की ओर स्विफट डिजायर कार संख्या यूके07 जेड 4531 रोका तो चालक वाहन को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस की ओर से वाहन को सीज कर वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। बरामद अवैध शराब के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पर अभियोग पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला, उप निरीक्षक दिनेश पंवार, सुमित बंदुनी, सिपाही सुनील चैहान, एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, रविकांत आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।