जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
WhatsApp Channel Join Now
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया नशा मुक्ति अभियान


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया नशा मुक्ति अभियान


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया नशा मुक्ति अभियान


चंपावत,04 जनवरी(हि.स.)। नशा मुक्ति अभियान जागरूकता पखवाड़ा के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर चंपावत में चित्रकला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

प्राधिकरण सचिव सिविल जज शिवानी पशबोला ने छात्र-छात्राओं को नशे एवं मादक पदार्थों से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशे में लिप्त व्यक्ति अन्य अपराधों को भी करने लग जाता है जिसके चलते उसका एवं उसके पूरे परिवार का जीवन अंधकार में हो जाता है, इसलिए हम सभी को इससे दूर रहते हुए अपने आसपास के लोगों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलाई गई तथा एक जागरूकता रैली भी निकल गई, शिविर में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के पंपलेट के साथ ही कहानी में जानकारी से संबंधित ज्ञान वाला पुस्तक का भी वितरण किया शिविर में प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश चोढाकोटी, पराविधिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story