विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर
चंपावत, 9 अगस्त (हि.स.)।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के तत्वावधान में प्लान ऑफ एक्शन माह अगस्त के तहत जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुज कुमार संगल के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनबसा में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सचिव की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशे के विरुद्ध रोकथाम एवं जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई और नशे न करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाए गए वीडियो बच्चों को दिखाए गए। इस अवसर पर नालसा द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई इसके अतिरिक्त शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे मे बताया गया। शिविर में उपस्थित सभी लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत पेपलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर पीएलवी अर्जुन सिंह, दीपा देवी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं पैनल, अधिवक्ता, आदि लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।