डीएसबी परिसर में यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के सहयोग से बूट कैंप का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
डीएसबी परिसर में यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम के सहयोग से बूट कैंप का आयोजन


नैनीताल, 4 सितंबर (हि.स.)। डीएसबी परिसर नैनीताल के भौतिकी विभाग के सभागार में बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता निदेशालय तथा इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल के द्वारा यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के सहयोग से एक बूट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा और डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रो. नीता बोरा ने सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन के लिए आवश्यक है और प्रकृति के संरक्षण एवं नीति निर्धारण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रो संजय पंत ने युवाओं की जागरूकता को देश एवं विश्व को नई दिशा देने के लिए आवश्यक बताया।

सूरज चंद ने कहा कि यूएन कई तरीकों से नीति निर्माण में युवाओं के सहयोग से कार्य कर रहा है। यूएनडीपी की ओर से दीक्षा सिंह और देवेश गुप्ता ने भी विचार साझा किए और कार्यशाला की जानकारी दी।

निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने संचालन करते हुए बताया कि यह बूट कैंप सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस द्वारा यूथ एंड सिविल सोसाइटी ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर उत्तराखंड सरकार और यूएनडीपी के सहयोग से आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और नीति निर्माण में उनके योगदान को सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में निदेशक प्रो. आशीष तिवारी ने सभी का स्वागत किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने वनाग्नि और ठोस कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन की नीति पर भी चर्चा की गयी।

तकनीकी सत्रों में प्रो. गीता तिवारी, उपनिदेशक डॉ. पैनी जोशी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. श्रुति साह, डॉ. नवीन पांडे, यूएनडीपी से प्रणव पंत, भूपेंद्र यादव, स्वाति सिंह, डॉ. किरण तिवारी, धीरज जोशी उपाध्याय, दिशा, शाहबाज, वसुंधरा, दीपा, आरिफ, अग्निहोत्री, निर्मला, लक्षिता, आभा, कुंदन, दर्शन, मनीषा, आनंद, एनसीसी के कैडेटों सहित 70 प्रतिभागी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story