डीएसबी परिसर प्रशासन ने छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये समस्याओं के समाधान के निर्देश

डीएसबी परिसर प्रशासन ने छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये समस्याओं के समाधान के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
डीएसबी परिसर प्रशासन ने छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये समस्याओं के समाधान के निर्देश


नैनीताल, 09 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा तथा कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू यानी यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ललित तिवारी ने नव निर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठकर कर विद्यार्थियों की समस्याओं को जाना और उनकी समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए।

बैठक में डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. मोहन लाल, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अशोक कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट के साथ हिमांशु मेहरा, प्रखर श्रीवास्तव व हेमा रैखोला सहित छात्र संघ के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

इसके अलावा आज डीएसबी परिसर के कार्य वाहक डीएसडब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी, डॉ. गगन होती तथा डॉ. रीना सिंह ने परिसर के छात्राओं के रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में चल रहे मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यह कार्य तेजी से हो, इस हेतु कार्यों को समय से तथा गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये। टीम ने अन्य दो छात्रावासों में जाकर वहां रहे छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story