स्मैक समेत नशा तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नशा कारोबारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत थाना पथरी पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारपुर से गिरफ्तार किए गए वासिफ उर्फ सूखा पुत्र अली हसन निवासी रणसुरा लक्सर के कब्जे से 14.19 ग्राम स्मैक, मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।