कलियर में दरगाह क्षेत्र से एक नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
कलियर में दरगाह क्षेत्र से एक नशा तस्कर गिरफ्तार


हरिद्वार, 13 अक्टूबर (हि.स.)। थाना पिरान कलियर क्षेत्र में दरगाह के आसपास नशा तस्करों का तंत्र सक्रिय है। कलियर पहुंचने वाले जायरीनों के बीच यह तस्कर अनेक तरह की नशे की वस्तुएं उपलब्ध कराते हैं। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान होटल चारमीनार के पीछे से एक नशा तस्कर को पकड़ा गया, जिसके पास से 03.40 ग्राम स्मेक बरामद हुई।

उप निरीक्षक मनोज रावत ने बताया कि आरोपित साकिब पुत्र साबिर निवासी मुकर्रबपुर, थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुका है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story