ड्रग फ्री मिशन के तहत बड़ी कार्रवाई में 2.407 किलोग्राम चरस बरामद

WhatsApp Channel Join Now
ड्रग फ्री मिशन के तहत बड़ी कार्रवाई में 2.407 किलोग्राम चरस बरामद


हल्द्वानी, 18 सितंबर (हि.स.)। कोतवाली पुलिस टीम ने मंगलवार काे चेकिंग के दाैरान मण्डी क्षेत्र के अन्तर्गत अर्जुनपुर जाने वाले रास्ते पर स्कूटी एक्टिवा की डिग्गी से अवैध 2.407 किलाेग्राम अवैध चरस बरामद की। चालक को गिरफ्तार कर थाना हल्द्वानी में एफआईआर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि बरामद चरस की डिलिवरी किसी व्यक्ति को देनी थी, जिसे उसका साथी कुंदन रौतेला, पुत्र गंगा सिंह, निवासी कैमू पोस्ट गोगिना बागेश्वर जानता है, कुंदन रौतेला की तलाश की जा रही है।

गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाये जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025’ अभियान को सफल बनाने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद में सघन चेकिंग अभियान’ जारी है। इस अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story