मैक्स में बच्चों को ठूंसकर जान जोखिम में डालता मिला चालक, गिरफ्तार
नैनीताल, 12 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जिले के खैरना क्षेत्र में मासूम बच्चों की जान को जोखिम में डालने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मैक्स वाहन में 26 नन्हे स्कूली बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। यही नहीं, मैक्स का चालक नशे में झूमता हुआ नजर आया, जो बच्चों की जान जोखिम में डालकर वाहन दौड़ा रहा था। ऐसे में पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई की गई।
खैरना के चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक मैक्स वाहन को रोककर जांच की गई तो लोहाली निवासी चालक अपनी मैक्स संख्या यूके04टीए-8473 में क्षमता से दोगुने, 26 स्कूली बच्चों को गरमपानी से लोहाली ले जाता मिला। इतना ही नहीं चालक नशे की हालात में मिला। इसके बाद सभी बच्चों को दूसरे वाहन से सुरक्षित उनके घर भेजा गया।
इस मामले में वाहन में क्षमता से ज्यादा बच्चों को ले जाने और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर चालक व वाहन का मोटर यान अधिनियम की धारा 185/202/207 के तहत चालान किया गया। साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी गयी है। संबंधित विद्यालय प्रशासन को भी बच्चों की जान से खिलवाड़ न करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा एक अन्य वाहन संख्या यूके01टीए-1219 का चालक भी शराब पीकर क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाता मिला। उसे भी गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।