यूटिलिटी दुर्घटना में चालक की मौत
नई टिहरी, 23 मई (हि.स.)। चंबा थाने के तहत देहरादून से चंबा की ओर आ रहा यूटिलिटी वाहन कद्दूखाल के पास गुरुवार को तड़के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
चंबा थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया। चालक सुमन (32) पुत्र शूरवीर सिंह मौके पर ही मृत पाया गया। वह ग्राम सिवालीपातल तहसील कंडीसौड़ (टिहरी) का निवासी था। दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों का दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।