डॉ. विजयेश भारद्वाज बने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. विजयेश भारद्वाज बने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक


हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को नए पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने अपना कार्यभार ग्रहण कर किया है।

जानकारी के मुताबिक, जिला चिकित्सालय हरिद्वार में तैनात पीएमएस सीपी त्रिपाठी का तबादला देहरादून हो गया है। उनके स्थान पर कोटद्वार में सीएमएस के पद पर तैनात रहे डॉ. विजयेश भारद्वाज ने आज जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. विजयेश भारद्वाज वर्ष 1997 बैच के चिकित्सक हैं। वह पूर्व में भी वर्ष 2011-2012 में हरिद्वार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डॉक्टर विजयेश भारद्वाज ने पौड़ी जिले समेत रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story