अमेरिका से डॉ. उप्रेती ने दिया व्याख्यान, 8 लाख रुपये और छात्रवृत्तियों की घोषणा की
नैनीताल, 05 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर तथा न्यूयॉर्क अमेरिका के ‘सी4वी’ कंपनी के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शैलेश उप्रेती ने ऑनलाइन माध्यम से ‘सिंक्रोनाइजिंग मॉलिक्यूल्स टु मशीन फॉर द बेटरमेंट ऑफ ह्यूमन काइंड’ विषय पर व्याख्यान दिया। इस दौरान डॉ. उप्रेती ने कुमाऊं विश्वविधालय को शोध हेतु 8 लाख रुपये देने और रसायन, भौतिकी के दो-दो शोधार्थियों को 8-8 हजार रुपये, आर्थिक रूप से कमजोर 3 मेधावी विद्यार्थियों को 5000 रुपये प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर डॉ. उप्रेती ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि बागेश्वर से हाईस्कूल करने के बाद उन्होंने भगतोला से इंटर, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से बीएसस तथा आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की और फिर अमेरिका चले गए। उन्होंने कहा की लिथियम बैटरी सोडियम बैटरी से बहुत कारगर है। यह कार, स्कूटी में इस्तेमाल हो रही है। व्याख्यान के दौरान कुलपति प्रो. दीवान रावत ने डॉ.उप्रेती का धन्यवाद किया। संचालन प्रो संजय पंत ने किया। व्याख्यान में प्रो. सीएस मथेला, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. नीलू सहित 120 प्रतिभागी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।