डॉ आरपी नैनवाल मेमोरियल अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल में दून लायंस और दून डेयरडेविल्स ने बनाई जगह

WhatsApp Channel Join Now
डॉ आरपी नैनवाल मेमोरियल अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल में दून लायंस और दून डेयरडेविल्स ने बनाई जगह


देहरादून, 03 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित डॉ. आरपी नैनवाल मेमोरियल अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के आज सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला दून लायंस बनाम दून चैंपियन के बीच खेला गया। पहले मैच में दून लायंस ने 41 रनों से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच दून किंग राइडर बनाम दून डेयरडेविल्स के बीच खेला गया, जहां दून डेयरडेविल्स ने 06 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

डॉ. आरपी नैनवाल मेमोरियल अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दून लायंस बनाम दून डेयरडेविल्स के बीच पुलिस लाइन, रेसकोर्स में बुधवार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।

इस मौके पर निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल हमारे क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति उत्साह को बढ़ाने का एक माध्यम है बल्कि यह खेलों के माध्यम से समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो न केवल शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ाता है,बल्कि मानसिक एकाग्रता, टीमवर्क और अनुशासन जैसे गुणों को भी विकसित करता है। मैं इस टूर्नामेंट के आयोजन में शामिल सभी आयोजकों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करता हूं साथ ही, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि खेल भावना का पालन करें और इस आयोजन को एक यादगार अनुभव बनाएं।

दूसरे मैच के निवर्तमान पार्षद देवेंद्र सिंह मोंटी ने कहा कि पत्रकार क्रिकेट खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का शानदार अवसर प्राप्त होगा, और मुझे विश्वास है कि वे खेल के मैदान में अपनी श्रेष्ठता साबित करेंगे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की। इस अवसर पर प्रेस क्लब खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, भगवती कुकरेती के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story