कुमाऊं विवि के डॉ. लाल वानिकी विवि में नियुक्त होने पर किये गये सम्मानित
नैनीताल, 17 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के स्व-वित्त पोषित वानिकी विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. बिजेंद्र लाल का चयन बीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय रानीचौरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है। डॉ. लाल ने नई जिम्मेदारी का कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद लौटे डॉ. लाल को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. कुबेर गिनती, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।